बीजापुर : छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

बीजापुर, 22 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर राज्य के साथ साथ बीजापुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सीएचओ प्रकोष्ठ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शनिवार के भी जारी रहा है। जिससे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई है।

अपनी तीन सूत्रीय मांगे जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का पिछले पांच महीनों से लंबित पीएलपी भत्ता नियमित रूप से प्रदान करने, शासन स्तर से गृह जिले में स्थानांतरण की छूट एवं मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी में निवासरत होते हुए कार्य करने मंजूरी के साथ-साथ कांकेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की बहाली की मांग आदि शामिल है। इससे पूर्व तीन दिवस तक ऑनलाइन एंट्री का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर सांकेतिक रूप से शासन को सूचना दे दी गई थी। किंतु शासन स्तर से कोई कार्रवाई ना होता देख सभी सीएचओ ने आंदोलन का रुख अपनाया है। 21 जून से चल रहे इस आंदोलन में सभी कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति देखी जा रही है। उक्त आंदोलन में सामुदायिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक मयूरी देवांगन सहित गीतेश्वरी नेताम, शारदा मंडावी, प्रभा साहनी, साधना मिश्रा, अनिता नाग, ममता पांडे, कुलेश्वरी नेताम, कशिश झाड़ी, लोकेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर