कुम्हार टोली के मूर्तिकारों से भी हो रही है कटमनी की वसूली, कुणाल घोष ने दी चेतावनी

कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। उत्तर कोलकाता में कैनल ईस्ट रोड पर कुम्बारटोली के कुम्हारों से मूर्तियों के लिए कटमनी वसूली का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर लगा है। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने शनिवार को ऐसा करने वाले तृणमूल नेताओं को सीधी चेतावनी दी है। इसमें मानिकतला उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार सुप्ति पांडे भी उपस्थिति थीं।

मानिकतला विधानसभा उपचुनाव को लेकर स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने शनिवार को बैठक की। उस मीटिंग में कुणाल ने कहा था कि दो छोटी-मोटी शिकायतें हैं। इसे भोलादा (वार्ड नंबर 14 के पार्षद अमल चक्रवर्ती) देखेंगे।

इसके बाद कुणाल ने कहा कि कैनाल ईस्ट रोड, जहां कुम्हारटोली है, वहां से एक शिकायत आई है। मूर्तिकारों से हर मूर्ति के बदले रुपये वसूले जा रहे हैं। इसके बाद कुणाल घोष ने कहा कि स्थानीय पार्षद इसे देखें। ऐसा करने वाले या तो सुधरें, या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर