दक्षिणी व दक्षिण-पूर्व में जारी रहेगा बारिश का दौर, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बढ़ेगा पारा

जयपुर, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश में शनिवार को बारिश का दौर धीमा रहा। शनिवार को आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्री-मानूसन की बारिश में अजमेर के आनासागर झील का जलस्तर तीन फीट बढ़ गया है और चादर चल निकली। इसलिए शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद झील के तीन गेट तीन इंच तक खोल दिए गए हैं। आनासागर की भराव क्षमता 13 फीट है। आनासागर के गेट 25 दिन तक खुले रहेंगे और प्रतिदिन 3.12 एमसीएफटी पानी निकाला जाएगा। भीलवाड़ा के कोटड़ी स्थित मालीखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम तेज अंधड़ से घर का शेड गिर गया। इसकी चपेट में आकर एक साल की बच्ची की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, माउंटआबू सहित कुछ अन्य शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद अधिकांश शहरों में पारे में गिरावट आने से आमजन को गर्मी से राहत मिलने लगी है। प्रदेश में अगले 3-4 दिन और बारिश जारी रहने की संभावना है। 24-25 जून को कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई है। शुक्रवार को झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। झालावाड़ के खानपुरा में सर्वाधिक बारिश 117 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा कोटा के चेचट में 106, झालवाड़ के गंगधर में 84, कोटा के कनवास में 80, झालावाड़ के पंचपहर में 74, जयपुर के फागी में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिलीमीटर सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।

शनिवार को प्रदेश के 11 शहरों का पारा 40 पार दर्ज किया गया। 42 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 32.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। फलौदी के अलावा धौलपुर का रात का पारा ही 30 पार रहा। बाड़मेर के अलावा पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर,फतेहपुर और करौली का पारा 40 पार दर्ज किया गया। आगामी दिनों में बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी आने से पारे में बढ़ोतरी की संभावना है।

बारिश के लिहाज से शनिवार को जयपुर का दिन सूखा रहा। जयपुर में दिनभर धूप खिली, हालांकि आसमान में हल्के बादल नजर आए। इससे जयपुर के दिन के पारे में बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का दिन के पारे में 0.6 डिग्री बढ़ोतरी और रात के पारे में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर