कन्नौज: चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती, रूट डायवर्जन भी जारी

कन्नौज, 03 जून (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की कल 04 जून को होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतगणना व्यवस्था में पुलिस बल व्यवस्थापन व यातायात डायवर्जन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है।

मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण मतगणना स्थल को 02 सुपर जोन,17 जोन व 44 सेक्टर में विभाजित किया गया है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 1000 से अधिक पुलिस बल, 01 कम्पनी PAC, 02 कम्पनी CAPF व 04 फायर टेंडर को लगाया गया है। जनपद में धारा 144 लागू है भीड़भाड़ एकत्रित नही होगी तथा कार्यवाही के लिये क्यूआरटी टीम लगातार भ्रमणशील रहेगी।

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है कोई भी भ्रामक अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। तिर्वा क्रासिंग बैरियर व पूर्वी बाईपास तिराहा से मंडी की तरफ केवल पास धारकों, काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, पास प्राप्त मीडिया कर्मी, मतगणना में लगा पुलिस बल व प्रशासनिक कर्मी, अनुमति प्राप्त वाहन, इमरजेंसी वाहन, एम्बुलेंस को जाने दिया जायेगा।

तिर्वा क्रासिंग से आने वाले वाहनों की पार्किंग विजय विलास होटल के सामने व जिला अस्पताल से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुराने पुल के नीचे की गयी है । इसके आगे कोई वाहन नहीं जायेगा । यहां से मतगणना स्थल तक पैदल जायेंगे। नवीन मंडी स्थल में बने मतगणना स्थल के गेट नंबर 1 से विधानसभा कन्नौज व विधानसभा तिर्वा के मतगणना एजेंट व मतगणना के अधिकारी/कर्मचारिगण व मीडिया कर्मी तथा पुलिस के अधिकारी /कर्मचारीयो का प्रवेश होगा तथा गेट नंबर 2 से विधानसभा छिबरामऊ के मतगणना एजेंट व मतगणना के अधिकारी/कर्मचारिगण , पुलिस के अधिकारी /कर्मचारीगण प्रवेश करेंगे ।

गुरसहायगंज की तरफ से कन्नौज शहर की आने वाले वाहनों को जलालपुर पनवारा बाईपास से डायवर्जन किया गया है। कानपुर व हरदोई की तरफ से शहर में आने वाले वाहनों को पूर्वी बाईपास से डायवर्जन किया गया है। एफएफडीसी की तरफ से बस स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों को मकरंद नगर तिराहे से फूलमती मंदिर की तरफ डायवर्जन किया गया है।

जिला अस्पताल की ओर से बस स्टैंड आने वाले वाहनों को पूर्वी बाईपास से डायवर्जन किया गया है। तिर्वा क्रासिंग से बस स्टैंड की ओर आने वाले वाहनों को कोतवाली की तरफ डायवर्जन किया गया है। तिर्वा से कन्नौज शहर की ओर आने वाले वाहनों को पाल चौराहे से हाइवे की तरफ डायवर्जन किया गया है।

कानपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें बस स्टैंड न आकर जिला अस्पताल के पास रोडवेज वर्कशॉप से बाईपास होकर छिबरामऊ की ओर जाएंगी तथा छिबरामऊ की तरफ से आने वाली बसें जलालपुर पनवारा से बाईपास होकर रोडवेज वर्कशॉप से कानपुर व हरदोई की तरफ जाएंगी।

कन्नौज रेलवे स्टेशन से गेट नंबर 1 से यात्रियों का आवागमन के लिए बंद रहेगा है यात्रियों का गेट नंबर 2 से कन्नौज स्टेशन पर आवागमन रहेगा।

जिला अस्पताल को जाने के लिए पाल चौराहा से होकर जायेगे। भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना में लगे सभी कर्मियों के लिए पर्याप्त पानी व भोजन की व्यवस्था की गयी है। तथा प्रत्येक कर्मचारी को ORS दिया जा रहा है बैरियर्स पर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है इमरजेंसी की स्थिति में जिला अस्पताल भेजा जाएगा। यह डायवर्जन मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /संजीव झा/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर