एसएमवीडीयू और स्कॉस्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

जम्मू, 3 जून (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू और शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, स्कॉस्ट, जम्मू ने एसएमवीडीयू परिसर में आयोजित एक समझौता ज्ञापन, एमओयू समारोह में हाथ मिलाया। एसएमवीडीयू के रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा, जेकेएएस और स्कॉस्ट-जे के रजिस्ट्रार डॉ. सुशील कुमार गुप्ता द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के साथ ही दोनों प्रमुख संस्थानों के बीच सहयोग के द्वार खुल गए हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर एसएमवीडीयू के कुलपति प्रोफेसर प्रगति कुमार, स्कॉस्ट के कुलपति प्रोफेसर बी.एन. त्रिपाठी, एसएमवीडीयू के डीन और विद्यालयों के प्रमुख, स्कॉस्ट जम्मू के बायो टेक संस्थान के निदेशक डॉ. आर के सालगोत्रा, कृषि संकाय के डीन डॉ. अनिल कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर, प्रो. प्रगति कुमार ने एसएमवीडीयू और स्कॉस्ट-जे के बीच साझेदारी के महत्व को स्पष्ट किया और अकादमिक और शोध प्रयासों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सहक्रियात्मक सहयोग के महत्व पर बल दिया।

एसएमवीडीयू के अकादमिक मामलों के एसोसिएट डीन डॉ. शफाक रसूल ने एसएमवीडीयू के समृद्ध अकादमिक ताने-बाने की जानकारी देते हुए एक व्यापक प्रस्तुति दी। एसएमवीडीयू में पेश किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का संक्षिप्त अवलोकन और बी.टेक (बायोटेक्नोलॉजी), बैचलर्स ऑफ डिजाइन (बी डेस), बी.टेक इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग, डिजाइन योर डिग्री प्रोग्राम जैसे नए कार्यक्रमों की शुरुआत और एसएमवीडीयू में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बी.टेक (ऑनर्स) और माइनर स्पेशलाइजेशन के साथ बी.टेक की पेशकश भी प्रस्तुत की गई। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने से, दोनों संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को अंतर-संस्थागत सहयोग से बढ़े हुए अवसरों का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी शैक्षणिक यात्रा समृद्ध होगी और वे आधुनिक विश्व की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर