पानी की समस्या को लेकर मटकियां लेकर प्रदर्शन, मटकियां फोड़ी और चूड़िया फेंकी

जैसलमेर, 3 जून (हि.स.)। शहर से तीन किलोमीटर दूर बसी संतु राम की ढाणी के निवासियों ने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर पानी की समस्या को लेकर मटकियां लेकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी विस्थापित महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर पानी की खाली मटकियां फोड़ी और चूड़िया फेंकी। महिलाओं ने बताया कि पिछले 1 साल से पीने के पानी की समस्या चल रही है, मगर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

पाक विस्थापितों ने कहा कि 300 घरों की बस्ती में पानी के लिए सरकारी हौद भी बना है, मगर एक साल से उसमें पानी नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं। मजदूरी करके पेट पालने वालों के पास इतने पैसे नहीं है कि टैंकर मंगवा सके। मगर जलदाय विभाग और प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए मजबूर होकर कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा।

संतु राम ढाणी के चेतनराम भील ने बताया कि साल भर से पीड़ा झेल रहे बस्ती के निवासियों का सब्र का बांध टूट गया। महिलाएं खाली मटकियां और चूड़िया लेकर कलेक्टर ऑफिस के बाहर आई और मटकियों को फोड़ डाला। साथ ही कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर चूड़ियां फेंककर अपना विरोध दर्ज करवाया।

पाक विस्थापितों का कहना है कि पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर यहां आए, मगर यहां भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जलदाय विभाग इस गर्मी में भी पानी नहीं दे रहा है। पानी के टैंकर तक नहीं भिजवा रहे हैं। हमें कहा जाता है कि ग्रामीण इलाकों में नहीं हम केवल शहरी इलाकों में ही पानी भेज सकते हैं। ऐसे में हम गरीब लोग कहां जाए। कई दिनों से जैसलमेर में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रशासन घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा था। लेकिन हमारी बस्तियों में पानी नहीं होने के कारण हम लोग कहां जाएं। हमने पूर्व में भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। इसलिए हमने आज जिला कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर मटकियां फोड़कर, चूड़ियां फेंककर अपनी विरोध जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

   

सम्बंधित खबर