पश्चिम बंगाल में दो बूथों पर पुनर्मतदान जारी

कोलकाता, 3 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के एक-एक बूथ पर सोमवार को पुनर्मतदान जारी है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बारासात निर्वाचन क्षेत्र का बूथ देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदमबागची सरदार पारा एफपी स्कूल में स्थित है, जबकि मथुरापुर का बूथ काकद्वीप विधानसभा सीट के आदिर महल श्रीचैतन्य विद्यापीठ में स्थित है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पुनर्मतदान का फैसला रिटर्निंग अधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में एक जून को मतदान हुआ था। मथुरापुर में ईवीएम और वीवीपैट को तालाब में फेंक दिया गया था जबकि बारासात में छप्पा वोटिंग का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद चुनाव आयोग में पुनर्मतदान का फैसला लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर