नतीजों के बाद वाम-कांग्रेस गठबंधन राज्य में नई ताकत बनकर उभरेगा : अधीर

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन नई ताकत बनकर उभरेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी ने चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले सोमवार को बहरमपुर में पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा दावा किया।

अधीर चौधरी ने कहा, ''मुर्शिदाबाद जिले की सभी तीन लोकसभा सीटों पर वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे।

राज्य के कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस के अच्छे नतीजों को लेकर आशान्वित अधीर चौधरी ने कहा, इसके अलावा, हम मालदह, रायगंज, पुरुलिया और बीरभूम में भी अच्छे नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''लेफ्ट ने दमदम, दक्षिण कोलकाता समेत राज्य के कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में अपना सर्वेक्षण किया है और हमारे पास जानकारी है कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में भी लेफ्ट के नतीजे काफी अच्छे होंगे।''

विभिन्न मीडिया के ''एग्जिट पोल'' सर्वेक्षणों को खारिज करते हुए अधीर चौधरी ने दावा किया कि राज्य में लेफ्ट और कांग्रेस का वोट शेयर पहले से बढ़ेगा।

अधीर ने यह भी दावा किया कि इस साल के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ''इसलिए वे उदास हैं, भ्रमित हैं।'' अधीरबाबू ने आशंका जताई कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बंगाल की जनता पर और विपत्तियां आएंगी और हत्याएं बढ़ेंगी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर