आभूषण के दुकान में डकैती

चंडीतल्ला में आभूषण के दुकान में डकैती

हुगली, 30 जून (हि.स.)। पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में चोरी और डकैती की घटनाएं घट रही हैं। इस बार हुगली के चंडीतला में दो बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सोने के गहने लूट लिए। घटना की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात चंडीतला के बरताजपुर में एक आभूषण की दुकान पर दो युवक आए। वे मदुली खरीदना चाहते थे। जब दुकानदार मादुली दिखा रहा था तो दोनों आभूषणों को इधर-उधर लगे। उस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नहीं थी। दोनों ने उस मौके का फायदा उठाया। उनमें से एक ने दुकानदार से चांदी का सिक्का दिखाने को कहा। इसके बाद वह एक के बाद एक आभूषण देखने लगा। दूसरा व्यक्ति दुकान के गेट के सामने जाकर खड़ा हो गया। आरोप है कि आभूषण देखने के लिए दराज खोलने के बाद दोनों युवक अचानक सोने की अंगूठी, हार आदि लेकर भाग गए। यह नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया।

दुकान के मालिक जाकिर हुसैन ने कहा कि मैं उस समय दुकान में नहीं था। मेरा बेटा (शेख जीशान) दुकान पर अकेला था। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता दोनों बदमाशों ने अपनी जेबों में सोने की चेन और अंगूठियां भर लीं। दोनों हिंदी में बात कर रहे थे। हमें लगता है कि वे अन्य राज्य निवासी थे। मैंने इसे पहले उन्हें इस क्षेत्र में नहीं देखा था। बदमाशों ने धमकी देकर दुकान में लूटपाट की।

चंडीतला थाने में मामले की शिकायत दर्ज की जा चुकी है। रविवार को पुलिस की ओर से बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपितों की पहचान की जा रही है। इलाके में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर