किसान पाठशाला में खेती के गुर सीखेंगे कृषक

हमीरपुर, 04 जून (हि.स.)। आगामी छह जून से 24 जून तक जिले की सभी 330 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसानों को खेती किसानी के बारे में विस्तार से बताया व समझाया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है ।

जिले के किसानों को खेती किसानी के तौर तरीके सिखाए जाने व उनकी दोगुनी आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए शासन ने विभाग को निर्देशित कर ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पहले यह कार्यक्रम 24 मई से शुरू होने थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते तिथि को बढ़ाकर एक जून कर दिया गया। इसके बाद अब छह जून निर्धारित किया गया है।

उप कृषि निदेशक डॉ. हरिशंकर भार्गव ने बताया कि आगामी छह जून से 24 जून तक जिले की सभी 330 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाना है। जिसमें पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन सहित खेती किसानी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

साथ ही सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहकर किसानों को सही सलाह देंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर दो दिन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जो शाम चार बजे से सात बजे तक तीन घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विभाग के 24 कर्मचारी सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। बताया कि कार्यक्रम में मौजूद प्रगतिशील किसान को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में उसके बैंक खाते में भेजा जाएगा।

इन विषयों पर होगी चर्चा

बताया कि वैसे तो जिस ग्राम पंचायत में जो भी फसल का अधिक उत्पादन किया जाता है। उसपर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा किसानों को बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि के बारे में भी बताया जाएगा। कृषि वैज्ञानिक भी मूंग, उर्द, ज्वार, बाजरा सहित बागवानी आदि पर चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//राजेश

   

सम्बंधित खबर