अक्षत पंगरिया ने नीट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

देहरादून, 05 जून (हि.स.)। आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र अक्षत पंगरिया ने नीट परीक्षा में उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को राजपुर रोड स्थित कार्यालय में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एच.आर.राव ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने सफल छात्रों को अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश भर से 20 लाख से अधिक छात्र नीट-2024 के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि आकाश के छात्र अक्षत पंगरिया ने 720/720 अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है। हिमनीश आजाद ने 705 अंक प्राप्त करके एआईआर 971 प्राप्त की, नीलाक्ष तिवारी ने 700 अंक प्राप्त करके एआईआर 1,688 प्राप्त की। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) देहरादून के 150 छात्रों ने परीक्षा में 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर