प्रकृति का अनमोल उपहार है पर्यावरण : महापौर

- पौधे रोपना बनाएं संकल्प, धरा को है रखना हरा-भरा

कानपुर, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें जनता ने पौधे रोपकर धरा को हर-भरा रखने का संकल्प भी लिया। मोतीझील स्थित गुलाब वाटिका एवं राजीव वाटिका में नगर निगम की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पान्डेय ने पौधे रोपे और कहा कि हमारा पर्यावरण प्रकृति का अनमोल उपहार है। इसे हमें अपने और आने वाली पीढ़ी के लिए भी सहेजकर रखना होगा।

महापौर ने कहा कि अब समय आ गया कि हम सजग हों और पर्यावरण को बचाए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। कहा कि आसपास के स्थान को स्वच्छ बनाएं नदी,तालाब और अन्य जल स्रोतों को दूषित होने से बचाएं।

महापौर ने सभी शहरवासियों से अपील कि हम सभी प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लें। इन छोटे-छोटे कदमों से हम निश्चय ही पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएंगे। महापौर ने सभी नागरिकों से कम से कम एक-एक पौध लगाये जाने की अपील की।

इस अवसर पर पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, पार्षद पवन पाण्डेय,आनन्द शुक्ला, सौरभ देव, आकर्ष वाजपेई, कमलेश त्रिवेदी इत्यादि कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

   

सम्बंधित खबर