राज्यपाल ने राजभवन परिसर में की बर्ड वॉचिंग

-कहा, जैव विविधता को बचाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की जरूरत

नैनीताल, 5 जून (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने पक्षी विशेषज्ञों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार की सुबह नैनीताल राजभवन एवं राजभवन के गोल्फ कोर्स परिसर में बर्ड वॉचिंग की और यहां पक्षियों को देखा। इस दौरान उन्होंने कठफोड़वा, सामान्य भुजंगा, तीतर, पहाड़ी बुलबुल, सलेटी-सिर की पतफुदकी, सफेदकंठ चिलचिल आदि प्रजातियों के पक्षियों को देखा। पक्षी विशेषज्ञों ने पक्षियों की इन प्रजातियों की विशेषता आदि के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी।

जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड में विभिन्न प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां पायी जाती हैं। नैनीताल राजभवन एवं गोल्फ कोर्स परिसर में भी पक्षियों की अनेक प्रजातियां देखने को मिलती हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखकर एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई है। इस दौरान पक्षियों की अलग-अलग चहचहाहट मन को प्रफुल्लित और आकर्षित करने वाली रही। राज्यपाल ने कहा कि अन्य स्थानों पर जहां पक्षियों का दीदार मौसम पर निर्भर रहता है, लेकिन इस परिसर में वर्ष भर पक्षियों का बसेरा रहता है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति के अनमोल खजाने से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड की जैव विविधता विशिष्ट है, जो पर्यावरण संतुलन में अपना योगदान दे रही है। हमें इस जैव विविधता को बचाए रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए। इस दौरान नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद चंद तिवारी, संतोष गिरी, पक्षी विशेषज्ञ मनीष कुमार, वीरेंद्र रावत, प्रवीण रावत व योगेश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर