विश्व पर्यावरण दिवस पर महिला डिग्री कॉलेज में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

कठुआ 05 जून (हि.स.)। कठुआ के महिला सरकारी डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई ने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रभावशाली गतिविधियों की एक श्रृंखला के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

एनएसएस इकाई ने कठुआ में वृद्धाश्रम के पास स्थानीय जलस्रोत को संरक्षित करने के समर्पित प्रयास के साथ इस दिन की शुरुआत की। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता बनाए रखने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए जलाशय और उसके आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की। इसके अलावा उन्होंने वृद्धाश्रम के निवासियों से मुलाकात कर सार्थक बातचीत को बढ़ावा देकर बुजुर्गों के बीच खुशी फैलाकर अपनी करुणा बढ़ाई। कॉलेज के इको क्लब के सहयोग से कॉलेज परिसर में ’बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आठ स्वयंसेवकों ने अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुनर्नवीनीकरण सामग्री का उपयोग करके अभिनव मॉडल तैयार कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल के संरक्षण और डॉ. रितु कुमार शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में गतिविधियाँ आयोजित की गई। इसके साथ ही कॉलेज की एनसीसी इकाई ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए ग्रह के पोषण की अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक, पौधे लगाकर पर्यावरण हित में योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर