इंजीनियर रशीद की जीत एक भावनात्मक वोट को दर्शाती है-बेग

श्रीनगर, 05 जून (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता महबूब बेग ने बुधवार को कहा कि इंजीनियर रशीद की जीत एक भावनात्मक वोट को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि यह उतना मामला नहीं है कि लोग उन्हें अपनी आवाज़ के रूप में देखना चाहते हैं बल्कि यह लोग हैं जो उनकी आवाज़ बन गए हैं।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से पीडीपी संगठनात्मक महासचिव ने कहा कि मुझे लगता है कि इंजीनियर रशीद के साथ यह उतना मामला नहीं है कि लोग उन्हें अपनी आवाज़ के रूप में देखना चाहते हैं। यह एक भावनात्मक वोट है, जहाँ लोग उनकी आवाज़ बन गए हैं।

उत्तरी कश्मीर की बारामुला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राशिद को 04 जून को दो लाख से अधिक वोटों की बढ़त के साथ विजेता घोषित किया गया।

उन्होंने दो राजनीतिक दिग्गजों पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पूर्व मंत्री और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन को हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर