शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

हरिद्वार, 08 जून (हि.स.)। शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई में देरी तथा वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं होने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर आयुक्त वरुण चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई।

नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 01 से वार्ड नं. 60 तक कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कम्पनी को दिया गया है। विगत एक माह से कम्पनी द्वारा ना तो गली-मोहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से किया जा रहा है ना ही सड़कों पर पड़े कूड़ें को हटाया जा रहा है। मानसून के दृष्टिगत युद्धस्तर पर नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाना चाहिए।

भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि चारधाम यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार शहर विशेषकर उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का जन सैलाब उमड़ा हुआ है। जिस कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण को नियुक्त कम्पनी कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाते हुये उनके फेरे भी बढ़ाए।

भाजपा नेता राजेष शर्मा व सचिन वेनीवाल ने कहा कि सभी छोटे-बड़े नालों की तली तक सफाई होना अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही रात्रि काल में भी कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होनी चाहिए।

न्गर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र ही बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये नगर निगम संसाधन बढ़ाने की व्यवस्था कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर