विधायक मृणाल सैकिया के खिलाफ सारभोग थाने में एफआईआर दर्ज

बरपेटा (असम), 08 जून (हि.स.)। वीर लाचित सेना पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ सरभोग में वीर लचित सेना द्वारा विधायक मृणाल सैकिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 24 घंटे के भीतर विधायक सैकिया की गिरफ्तारी की मांग की गई। विधायक ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निचले असम के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी।

भाजपा विधायक मृणाल सैकिया द्वारा ऊपरी और निचले असम के संबंध में की गई टिप्पणियों को लेकर राज्य भर में हुई कड़ी प्रतिक्रियाओं के बीच वीर लाचित सेना ने शनिवार को विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। राज्य के अन्य कई इलाकों में भी अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इस बीच, सरभोग में बीर लचित सेना के एफआईआर के बाद, मुख्यमंत्री से 24 घंटे के भीतर मृणाल सैकिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। लाचित सेना नेता ने कहा कि अगर मृणाल सैकिया जैसे लोग असम को विभाजित करना भी चाहते है, तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर