चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में श्रीनगर में छापेमारी

श्रीनगर, 08 जून (हि.स.)। साल 2013 में ह्यगाम सोपोर में ‘चार पुलिसकर्मियों की हत्या’ के मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) कश्मीर ने शनिवार को श्रीनगर में एक रिहायशी मकान पर छापा मारा है।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एसआईए दलाल मोहल्ला, नवाबाजार श्रीनगर में अहमदुल्लाह मल्ला पुत्र अब्दुल अहद के घर में छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन तारज़ू सोपोर (अब एसआईए कश्मीर) में दर्ज एफआईआर नंबर 42/2013 के तहत तलाशी ली जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि ये तलाशी विशेष न्यायालय द्वारा जारी सर्च वारंट के अनुपालन में की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला शुरू में सोपोर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और बाद में इसे आगे की जांच के लिए एसआईए कश्मीर को स्थानांतरित कर दिया गया था।

अप्रैल 2013 में सोपोर शहर के बाहरी इलाके ह्यगाम में एक घातक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे। चूरू, सोपोर से पुलिस दल एक रक्षक वाहन में इलाके की ओर जा रहा था कि अचानक घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने उस दोपहर लगभग 5.25 बजे पीर मोहल्ला के पास हमला किया था।

बलिदान हुए जवानों में कांस्टेबल अब्दुल-उर-रहीम (तुल्ला मुल्ला, गांदरबल), मुदस्सिर अहमद (नूर बाग, श्रीनगर), विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) गुलशन अहमद (कनिसपोरा, बारामुल्ला) और मुदस्सिर अहमद पार्रे (क्रीरी, बारामुल्ला) थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर