सोहम ने थप्पड़ कांड के लिए मांगी माफी

कोलकाता, 08 जून (हि.स.)। थप्पड़ कांड के लिए अभिनेता सोहम ने माफी मांग ली है। उन्होंने माना है कि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें इस तरह अपना आपा नहीं खोना चाहिए था और किसी पर हाथ नहीं उठाना चाहिए था।

तृणमूल विधायक और टॉलीवुड अभिनेता सोहम चक्रवर्ती पर शुक्रवार रात न्यूटाउन में एक रेस्तरां मालिक के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। सोहम ने शनिवार दोपहर माफी मांगते हुए कहा, ''अभिषेक बनर्जी के नाम पर गाली देने से मैं गुस्सा हो गया था। मेरे और मेरे बॉडीगार्ड के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया लेकिन एक जन प्रतिनिधि के तौर पर ऐसा काम नहीं करना चाहिए था। मुझसे गलती हो गयी।

सोहम ने शनिवार को कहा कि रेस्तरां अधिकारियों द्वारा जारी फुटेज में मुझे थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। लेकिन असली घटना आधे घंटे या 45 मिनट पहले शुरू हुई। चांदीपुर से विधायक सोहम चक्रवर्ती के मुताबिक, उस शाम जब वे शूटिंग पर गए तभी से कुछ दिक्कतें पैदा हो गईं। बाद में रेस्टोरेंट मालिक बदतमीजी करने लगा। उनके और उनके बॉडीगार्ड के साथ बदसलूकी की गई और बॉडीगार्ड को थप्पड़ भी मारे गए। इसके बाद रेस्तरां के अन्य कर्मचारियों को बुलाकर बदसलूकी शुरू की गई। इसलिए थप्पड़ मारा। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर