शिक्षकों के लिए विभाग ने जारी किए कड़े नियम

गुवाहाटी (असम), 08 जून (हि.स.)। अब से स्कूल के हर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को स्कूल पहुंचने और स्कूल से निकलने की हाजिरी शिक्षा विभाग के शिक्षा सेतु पोर्टल पर आनलाइन लगाना होगा।

शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के शिक्षण कर्मियों को यह निर्देश दिया गया है। समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर वेतन काटा जाएगा। यदि निर्धारित समय से 15 मिनट की देरी होती है या यदि आप पहले स्कूल छोड़ते हैं, तो उस दिन को आकस्मिक अवकाश के रूप में माना जाएगा। महीने में दो दिन से अधिक गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर शिक्षा विभाग कार्रवाई करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर