ब्लड बैंक में हुई घटना को लेकर ब्लड बैंक प्रभारी ने लैब टेक्नीशियन से मांगा स्पष्टीकरण

हरिद्वार, 8 जून (हि.स.)। जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान ने बुधवार रात की घटना को लेकर ब्लड बैंक के दो लैब टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही समय पर ड्यूटी आने के नियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार की रात ब्लड बैंक में देर से ड्यूटी पर पहुंचे उक्त दोनों लैब टेक्नीशियन ने बहादराबाद से अपनी मां के लिए खून लेने आए युवक नसीम को करीब डेढ़ घंटे तक खून नहीं दिया था। इससे गुस्साए युवक ने लैब के गेट पर लगे कांच पर हाथ मारकर अपने आप को घायल कर लिया था। युवक ने लैब टेक्नीशियन पर रात में देरी से आने, खून नहीं देने और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। इस मामले की सूचना सीएमओ कार्यालय तक पहुंचने के बाद रात को ही घायल युवक के भाई को बुलवाकर खून उपलब्ध कराया गया था। अब जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रविंद्र चौहान ने मामले में दो लैब टेक्नीशियनों उमेश सैनी और हरीश सेमवाल से घटनाक्रम को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर