एमएसीटी केस को लेकर विशेष लोक अदालत, एक करोड़ 49 लाख 82 हजार 600 रुपये का मामला सेटल

पलामू, 8 जून (हि.स.)।एमएसीटी केस के निस्तारण को लेकर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। मामले निस्तारण को लेकर एक पीठों का गठन किया गया था। मामले का निस्तारण जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अभिमन्यु कुमार व अधिवक्ता कुमार शिवाजी सिंह कर रहे थे। इसमे सुलह समझौता के आधार पर कुल 21 मामले का निस्तारण किया गया व एक करोड़ 49 लाख 82 हजार 600 रूपये के मामले का सेटल हुआ।

जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार सिंह के कोर्ट में चल रहे एमएसीसी 40/2018 में नीलू देवी को 12 लाख 83 हजार 155 रुपये का चेक व जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखिलेश कुमार के अदालत में चल रहे एमएसीसी 23/2017 में मीणा देवी को छह लाख तीन हजार 922 रुपये का चेक पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया।

यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव व सीजेएम आनंद सिंह ने दी।

मौके पर जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अभिमन्यु कुमार, सीजेएम आनंद सिंह, रजिस्ट्रार कमल प्रकाश, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता युधिष्ठिर गिरी, क्लेमेंट के अधिवक्ता सुशील राम, नीरज कुमार सिंह, एलएडीसी के असिस्टेंट पुष्कर राज, व्यवहार न्यायालय कर्मी मनोज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, पीएलभी मुनेश्वर राम के अलावे दर्जनों वादकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर