ढेला नदी में उफान, रामगंगा किनारे रहने वाले लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा

पीपलसाना भोजपुर क्षेत्र के  भीकनपुर, इस्लामनगर  में पहुंचा ढेला नदी का पानी

मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। पहाड़ों पर और मुरादाबाद जनपद में लगातार हो रही बारिश से रामगंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं। इससे रामगंगा किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है। वहीं दो दिन से मूसलाधार बारिश में ढेला नदी उफान पर है। एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है।

बुधवार को पीपलसाना भोजपुर क्षेत्र के अक्का, भीकनपुर, शाहपुर, इस्लामनगर, काफियाबाद, आदमपुर, बसावनपुर, खईया, सियाली, मिलक सहित लगभग 15 से अधिक गावों में ढेला नदी का पानी पहुंच गया है। इन गांव के लोगों को लगभग 15 किमी. का लम्बा सफर तय कर अपने मंजिल पर पहुंचना पड़ रहा है। वहीं काफियाबाद स्थित खईया खद्दर में बने श्मशान घाट में भी दो फीट तक पानी भर गया है। बरसात के दौरान गांव में किसी की मौत पर उसका अंतिम संस्कार भी होना मुश्किल हो रहा है। ढेला नदी व बरसात का पानी खेतों में भर जाने से किसानों की लगभग चार हजार बीघा फसल बर्बाद हो गई है।

भोजपुर पीपलसाना मुख्य मार्ग पर पानी आने से ग्रामीण ट्रैक्टर के सहारे पशुओं का चारा ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बच्चों को सड़क पर जाने पर रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने भोजपुर पीपलसाना मुख्य मार्ग पर किसी अनहोनी की आशंका को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्राली के आवाजाही पर रोक लगा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर