नदी में डूबकर नाबालिग भाई बहनों की मौत

उत्तर दिनाजपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर की माटीकुंडा 2 नंबर पंचायत के कोनिविटा इलाके में गुरुवार दोपहर नदी में डूबकर दो नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उपेन दास के पिता स्वर्गीय धीरेन दास का अंतिम संस्कार गुरुवार को कोनिविटा गांव स्थित घर पर किया गया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद परिवार के लोग एकत्रित होकर स्नान के लिए घर के पास स्थित डोलंचा नदी पर पहुंचे। नदी में नहाने के दौरान कुछ बच्चे नदी में उतर गये। काफी देर तक किसी ने उनकी तरफ नहीं देखा। इसी बीच अचानक बच्चों के चीखने की आवाज आई। उनकी चीख सुनकर नदी में कूदकर तीन बच्चों की जान बचाई गई लेकिन दो बच्चे नदी में डूब गए। बच्चों के शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस्लामपुर थाने के आईसी हीरक विश्वास ने बताया कि इनकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। मृतक शुबो दास (12) और उसकी बहन तुली दास (11) के तौर पर हुई है। उनके माता-पिता केरल में राजमिस्त्री का काम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पांडे / गंगा राम

   

सम्बंधित खबर