नौगाम सोनावारी के लोग पानी की समस्या से परेषान

बांदीपाेरा, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नौगाम सोनावारी इलाके के निवासियों को पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, खास तौर पर मुहर्रम के दिनों में जिससे उनके इलाके में पानी की कमी के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे सालों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं और अपनी दैनिक जरूरतों के लिए गंदे पानी के स्रोतों का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। साफ पेयजल तक पहुंच की कमी से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है, खास तौर पर धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर