नि:शुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाया

Women getting their hemoglobin checkedWomen getting their hemoglobin checked

बोकारो, 11 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को जिले भर में मातृ शिशु दिवस पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सघन हीमोग्लोबिन जॉंच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सदर अस्पताल‌ बोकारो, अनुमण्डलीय अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किया गया, जहां सभी गर्भवती महिलाओं एवं धातृ महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया।

इस दौरान चिकित्सक टीम द्वारा शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने से होने वाले नुकसान के संबंध में भी बताया गया।वहीं, शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बूस्ट करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां अपने आहार में शामिल करने की बात कहीं। महिलाओं को साग, पालक, शिमला मिर्च और ब्रोकली खाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना

   

सम्बंधित खबर