वन विभाग में गार्ड लगवाने का झासा दे हडपे 25 लाख, दो नामजद

जींद, 12 जुलाई (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभाग में गार्ड लगवाने का झांसा देकर देकर तीन युवकों से 25 लाख रुपये की राशि हडपने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवकों को ज्वाइनिंग लैटर तथा आईकार्ड भी दिए गए। दो युवकों को लखनऊ में तीन महीने तक इधर-उधर घुमा कर वापस भेज दिया।

गुरूवार को पुलिस काे दी शिकायत में गांव बिशनपुरा निवासी दीपक, विनोद तथा गांव घिमाना निवासी साहिल ने बताया कि पटियाला चौक निवासी अनिलपाल तथा सुनीलपाल ने केंद्र के वन विभाग में अच्छी जान पहचान बताई और वन विभाग में गार्ड लगवाने का झांसा दिया। जिसकी एवज में विनोद तथा साहिल से 12-12 लाख रुपये लिए गए। जबकि दीपक ने एक लाख रुपये दिए थे। दोनों आरोपित साहिल तथा विनोद को लखनऊ ले गए। जहां पर दोनों को ज्वाइनिंग लैटर तथा आई कार्ड दिए गए। तीन महीने तक उन्हें वहीं रखा गया और इधर-उधर घुमाते रहे। फिर उन्हें घर भेज दिया गया। जब उन्होंने ज्वायनिंग के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त युवकों की शिकायत पर शुक्रवार काे अनिलपाल तथा सुनीलपाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर