सेना ने युवतियों को सिखाया गन चलाना

अखनूर, 13 जुलाई (हि.स.)। सेना बार्डर क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिषा में काम कर रही है इसी कड़ी में सेना ने अखनूर के पलावाला में युवतियों को सात दिन ट्रेनिंग देने का एक कैंप लगाया जिसमें इन युवतियों को एयर राइफल और पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दी गई। ताकि यह युवतियों न सिर्फ आत्म निर्भर बने बल्कि समय आने पर सुरक्षाबलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के दुशमनों को भी मात दे सकें। इस ट्रेनिंग में आई युवतियों बताया कि सेना के इस कैंप से उनका आत्म विश्वास बढ़ा है और अब वो खुद को पहले से अधिक मजबूत मान रही है। उन्होंने भविष्य में भी बार्डर क्षेत्र की घरों में रहने वाली युवतियों के लिए ऐसे कैंपों का आयोजन करने पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर