राष्ट्रीय लोक अदालत में 12,269 वादों का निष्पादन, करीब नाै करोड़ की वसूली

दुमका, 13 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौता से 12,269 वादों का निष्पादन करते हुए करीब 9 करोड़ रुपये की वसूली हुई। लोक अदालत नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर के न्याय सदन में आयोजित हुई। इसमें प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज संजय कुमार चन्द्धरियावी ने भू-अर्जन वाद से संबंधित लाभुकों को कुल 32,15,921 रुपये का चेक प्रदान किया।

प्राधिकार सचिव उत्तम सागर राणा ने बताया कि लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए कुल सात बेंचों का गठन किया गया है, जिसमें बेंच नंबर 1 से फैमली जज संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित एवं संगीता कुमारी उपस्थित हुए। बेंच नंबर 2 में डीजे वन रमेश चंद्रा, अधिवक्ता ओमियो कुमार मांझी एवं राधे मंत्री उपस्थित हुए।

बेंच नंबर 3 से डीजे टू प्रकाश झा, अधिवक्ता रजनीश कुमार एवं विक्रमादित्य पांडे उपस्थित हुए। बेंच नंबर 4 से सीजेएम अनूप तिर्की, अधिवक्ता अरुणादित्य पांडे एवं नित्यानंद यादव उपस्थित हुए। बेंच नंबर 5 से जेएम वन मो जावेद खान, अधिवक्ता मो राजा खान एवं दिनेश कुमार मेहरिया उपस्थित हुए। बेंच नंबर 6 से जेएम वन आदित्य, कार्यपालक दंडाधिकारी विनीत कुमार एवं अधिवक्ता सूर्य प्रकाश उपस्थित हुए। बेंच नंबर 7 में जिला उपभोक्ता फोरम, अध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल, सदस्य नीलमणि मरांडी एवं चंदन बनर्जी उपस्थित हुए। लोक अदालत में मुख्य रूप से परिवारिक वाद, दुर्घटना वाद, लैंड एक्विजिशन, एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, बैंक रिकवरी, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट, क्रिमिनल केस, माइनिंग केस, प्री-लिटिगेशन मैटर, पुलिस एक्ट, माइनर एक्ट, एक्सक्यूटिव केस, सर्टिफिकेट केसेस, कंज्यूमर फोरम केसेस आदि का निष्पादन किया गया। इस प्रकार कुल सात बेंचों से 12,269 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए कुल 8,94,17,777 रुपए की राशि का समझौता किया गया। इसके अलावे 1,21,142 लाभूको को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

   

सम्बंधित खबर