एडिशनल सीएससी चंद्रशेखर सिंह नहीं रहे

प्रयागराज, 15 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह का रविवार की देर रात लखनऊ स्थित पीजीआई में निधन हो गया। वकालत के शुरुआती दिनों में टाइम्स ऑफ़ इंडिया एवं दैनिक आज के लीगल करेस्पांडेंट रहे चंद्रशेखर सिंह पिछले चार सप्ताह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे।

कोरोना काल में उन्हें फेफड़ों में संक्रमण हो गया था, जो हाल में हृदयाघात के दौरान उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। चंद्रशेखर सिंह ने वकालत के अलावा वर्ष 1984 से पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक आज में शुरू की थी। वह इलाहाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं इलाहाबाद प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य रहे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विभाजन के विरुद्ध आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही।

चंद्रशेखर सिंह की अंतिम यात्रा सिविल लाइंस में गर्ल्स हाई स्कूल चौराहे के निकट स्थित उनके आवास से शाम चार बजे शंकर घाट के लिए रवाना हुई, जहां विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान, पूर्व न्यायमूर्ति रणविजय सिंह,ए एस जी आई शशि प्रकाश सिंह,पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह, लोक सेवा आयोग के सदस्य कल्पराज सिंह, अपर महाधिवक्ता एम सी चतुर्वेदी व अजीत कुमार सिंह, शासकीय अधिवक्ता ए के संड, मुख्य स्थाई अधिवक्ता कुणाल रवि सिंह, सहित तमाम अधिवक्ता व बहन, बेटी व अन्य परिवारी जन मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर