तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर,छात्रा की मौत

-कोचिंग जाते समय हुआ हादसा,बाइक पर सवार साथी छात्रा व छात्र घायल

वाराणसी,15 जुलाई (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय कनेरी गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि साथी छात्रा और छात्र घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

क्षेत्र के वंदेपुर निवासी नेहा पटेल (18) अपने साथी राजीव एवं श्वेता पटेल के साथ मोहनसराय स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए निकली। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कोचिंग जा रहे थे। बाइक जैसे ही कनेरी गांव के समीप पहुंची, अचानक पीछे से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठी नेहा पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथी श्वेता पटेल और राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज ने दोनों घायलों को भदवर हाईवे स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी मिलने पर मृत छात्रा के पिता मंगरु एवं मां शांति पटेल बदहवास हो गए। किसी तरह पड़ोसियों ने उन्हें संभाला। नेहा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में स्नातक की छात्रा थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर