सुकमा क्षेत्र में विकास नही होने का कारण स्वयं कवासी लखमा - महेश कश्यप

जगदलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस नेता सुकमा विधायक कवासी लखमा पर आरोप लगाते कहा कि सुकमा क्षेत्र में विकास नही होने का कारण स्वयं कवासी लखमा हैं। उन्हाेने कहा कि विधायक लखमा ने वहां के लोगों को विकास के बजाय गोली खाने और जेल जाने के लिए छोड़ दिया है । महेश कश्यप ने सोमवार को दावा किया कि कवासी लखमा के द्वारा लाेकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयानों से बस्तर के युवा मतदाता काफी नाराज थे, और लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि 35 साल से सुकमा के विधायक रहने के बावजूद वहां विकास क्यों नहीं पहुंचा? आज भी वहां के अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और पक्की सड़कें जैसे मूलभूत सुविधा क्यों नहीं मिल रही हैं? बस्तर सांसद महेशा कश्यप ने जोर देकर कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए कवासी लखमा ही जिम्मेदार हैं, जो कांग्रेस से 7 बार के विधायक रहे हैं। उन्होंने विधायक कवासी लखमा काे सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को राजनीति से संन्यास लेकर अपने गृहस्थ जीवन का आनंद लेना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर