संपरिवर्तन भूमि का नामांतरण खोलने का प्रावधान नहीं - राजस्व मंत्री

जयपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि विभाग में संपरिवर्तन भूमि के बेचान पर नामांतरण खोलने संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग में संपरिवर्तन भूमि का नामांतरण खोलने का प्रावधान नहीं है।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक प्रताप लाल भील के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि संपरिवर्तन भूमि के बेचान पर नामान्‍तरण के संबंध में राजस्‍थान भू- राजस्‍व संपरिवर्तन नियम 2007 के नियम 12(4) एवं नियम 12(5) में प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने नियम की प्रति सदन के पटल पर रखी।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर