ग्राम सचिवालयों को सक्रिय कर ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण कराएं : जिलाधिकारी

औरैया, 16 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचकर (10 से 12 बजे तक) जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यह भी देखें कि किसी शिकायत-समस्या के लिए किसी भी फरियादी को पुनः परेशान न होना पड़े।

उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त होने वाली अधिकांश शिकायत है भूमि विवाद, कब्जा, पट्टा तथा प्रमाण पत्र आदि बनाए जाने में विलंब से संबंधित रहती हैं, जिनके निस्तारण के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम पंचायतों में स्थित ग्राम सचिवालयों को सक्रिय बनाया जाए और वहां पर रोस्टर के अनुरूप ग्राम पंचायत सचिव व लेखपाल उपस्थित रहकर आने वाली समस्याओं का पंजीकरण करते हुए समय सीमा में पारदर्शिता के साथ क्रमबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करेंगे जिससे किसी भी आवेदक को विकासखंड, तहसील तथा जनपद मुख्यालय पर नहीं दौड़ना पड़ेगा।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव के ग्रामबार रोस्टर तैयार कर दिए जाएं और ग्राम पंचायत सचिव को विकासखंड कार्यालय पर बुधवार को तथा लेखपाल संबंधित तहसील में शनिवार को उपस्थित रहकर अपना शेष कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय स्तर पर भूमि संबंधी पट्टा, खतौनी, अतिक्रमण तथा अवैध कब्जा जैसे मामलों के निस्तारण के साथ-साथ आय, जाति, निवास जैसे प्रमाण पत्र भी बनाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि 30 जुलाई तक सभी ग्राम सचिवालय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जिससे वह उपस्थित बैठकर कार्य संपादित किया जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिव व लेखपाल पंजिका बनाकर प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों का अंकन करें जिससे समय-समय पर निरीक्षण के दौरान किए गए कार्य की समीक्षा की जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर