मंत्री सिंघल ने की कई महत्वपूर्ण बैठकें

- नगर पालिका प्रशासन में सुधार, पार्कों और मार्केट हाउसों के निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान आदि विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

- हेंगरबाड़ी, गणेशगुड़ी, उलुबाड़ी एवं बेलताला में बहुमंजिला मार्केट हाउस का निर्माण इस साल के भीतर पूरा करने के आदेश

गुवाहाटी, 16 जुलाई (हि.स.)। असम के आवास और शहरी मामलों के मंत्री अशोक सिंघल ने आज आवास और शहरी मामलों के विभाग की विभिन्न शाखाओं जैसे गुवाहाटी नगर निगम, गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण, गुवाहाटी यूटिलिटीज कंपनी लिमिटेड (जीयूसीएल), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), तकनीकी शाखा का उद्घाटन किया। आवास एवं शहरी कार्य विभाग और शहरी एवं ग्रामीण नियोजन निदेशालय के शीर्ष अधिकारियों ने उनके द्वारा कार्यान्वित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की।

आज की बैठक में चर्चा का एक महत्वपूर्ण विषय नगरपालिका प्रशासन में सुधारों पर एक सदस्यीय समिति की रिपोर्ट और नगरपालिका संशोधन अधिनियम, 2024 के मसौदा नियमों की तैयारी पर समीक्षा थी। बैठक के दौरान जलुकबाड़ी से खानापारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने और शहरी अधोसंरचना विकास निधि के तहत स्वीकृत पार्कों पर जीयूसीएल और आवास एवं शहरी कार्य विभाग की तकनीकी शाखा के साथ चर्चा की गई। दूसरी ओर शहरी और ग्राम नियोजन निदेशालय के साथ बैठक में शहर में अनाधिकृत निर्माण कार्यों के एक बार नियमितीकरण की नवीनतम स्थिति की समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत कार्यान्वित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और जल प्रबंधन कार्यों की स्थिति के साथ-साथ गुवाहाटी नगर निगम के तहत लागू स्वच्छ भारत मिशन की कार्य स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। आज की बैठक में कामाख्या को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने पर भी प्रकाश डाला गया।

गुवाहाटी नगर निगम के महापौर और शीर्ष अधिकारियों के साथ आज एक बैठक में निगम के तहत निर्माणाधीन बाजार घरों, सफाई कर्मचारियों के आवास, स्वच्छ सर्वेक्षण और कचरा संग्रह प्रबंधन, बड़ागांव में अपशिष्ट उपचार संयंत्र की भूमि अधिग्रहण स्थिति के साथ-साथ नगर निगम के तहत लागू अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्री सिंघल ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम के अंतर्गत निर्माणाधीन हेंगराबाड़ी, गणेशगुड़ी, उलुबाड़ी और बेलतला में बहुमंजिला मार्केट हाउस के निर्माण को चालू वर्ष में पूरा करने के लिए कदम उठाएं और इसे छोटे व्यापारियों को आवंटित करें। दूसरी ओर उन्होंने विभाग को आवास और शहरी मामलों के विभाग के सचिव, गुवाहाटी नगर निगम के आयुक्त और कामरूप (मेट्रो) जिले के उपायुक्त की एक समिति गठित करने का निर्देश दिया, जो शहर से रोजाना बड़ी मात्रा में एकत्र किए गए कचरे को डंप करने के लिए उपयुक्त भूमि के बारे में सिफारिशें करेगी।

गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण के साथ आज हुई बैठक में मुख्य रूप से शिल्सांको बील के खनन और छोटे पार्कों के निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में प्राधिकरण के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया, आवास और शहरी मामलों के आयुक्त-सचिव कबिता पद्मनाभन, सचिव पवित्रराम खाउंड, गुवाहाटी नगर आयुक्त मेघनिधि दहल और गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबामुथन एमपी के साथ ही जीयूसीएल, स्वच्छ भारत मिशन, आवास और शहरी मामलों के विभाग की तकनीकी शाखा और शहरी और ग्रामीण नियोजन निदेशालय के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा

   

सम्बंधित खबर