मंत्री किरोड़ी लाल की जनसुनवाई में पहुंचे सांसद हरीश मीना

सवाईमाधाेपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। कृषि मंत्री एवं सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा तीन दिनों से सवाईमाधोपुर में हैं। डाॅ. किरोड़ी बुधवार काे जब सर्किट हाऊस में जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दाैरान टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा उनसे मिलने पहुंच गए। हरीश मीना का किरोड़ी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

सांसद हरीश मीना ने किरोड़ी लाल की जनसुनवाई में आए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि हम दोनों आप लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर भी लोगों की समस्याओं को उनके सामने रख समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे। दोनों नेताओं ने जनसुनवाई के दौरान गाड़िया लुहारों की समस्याओं को सुना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

हरीश मीणा ने लोगों से कहा कि डॉ. किरोड़ी और वे खुद साथ मिलकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में आपस में हंसी-ठिठोली भी हुई। किरोड़ी ने कहा कि हरीश मीना उनसे बड़े हैं तो हरीश ने कहा कि नहीं आप मुझसे बड़े हैं। सांसद हरीश मीना, किरोड़ी लाल मीणा से कुछ देर बातचीत करने के बाद अपने लोगों के साथ सर्किट हाउस से निकल गए। वहीं किरोड़ी भी जनसुनवाई के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए। आपसी मुलाकात को लेकर ना तो हरीश मीना ने कोई बयान दिया और ना ही कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कोई बयान दिया। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों नेताओं की यह मुलाकात क्या नया गुल खिलाएगी, या फिर ये मुलाकात महज एक औपचारिक मुलाकात थी। इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर