हिसार : स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं दिया ठोस जवाब, अब आंदोलन की राह पकड़ेंगी नर्सिंग ऑफिसर्स

अपनी मांगे लेकर हिसार में स्वास्थ्य मंत्री के घर पर पहुंची नर्सिंग ऑफिसर्स

23 को काले बिल्ले लगाकर करेंगे काम, 28 को सीएम सिटी में प्रदर्शन

हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने स्वास्थ्य मंत्री व विभागीय उच्चाधिकारियों के नकारात्मक रुख के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत नर्सिंग ऑफिसर्स 23 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर काम करेंगी वहीं 28 को सीएम सिटी करनाल में प्रदर्शन करेंगी।

इस संबंध में नर्सिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंचा और उनके समक्ष अपनी मांगें रखी। उनकी मांगों को सुनकर स्वास्थ्य मंत्री ने कोई संतोषजनक, ठोस जवाब नहीं दिया। इससे प्रदेश में सभी नर्सिंग ऑफिसर्स में रोष है। ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रधान सुनीता ने बताया कि एसोसिएशन सचिव संतोष अहलावत, महेंदरी, पुष्पा, प्रोमिला, शारदा, नरेश, रेखा, सरोज, मीना दलाल आदि हिसार स्थित स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता के कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में भी स्वास्थ्य मंत्री पहले की तरह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। बार-बार इस तरह से होने पर नर्सिंग एसोसिएशन ने रोष जताया है। इसके विरोध में अब नर्सिंग ऑफिसर्स आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

प्रधान सुनीता ने बताया कि 26 जून को भी एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा कार्यालय में दिया गया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 10 जुलाई को फिर से उन्हें विधानसभा में नर्सिंग ऑफिसर्स की मांगों से अवगत कराने के लिए गए। तब उनके निजी सचिव ने हिसार में आने का समय दिया था। प्रधान सुनीता ने कार्यकारिणी से मंत्रणा करके घोषणा की कि 23 जुलाई को अस्पतालों में ड्यूटी पर काले बिल्ले लगाकर नर्सिंग ऑफिसर्स काम करते हुए अपना विरोध जताएंगी। इसके बाद 28 जुलाई को सीएम सिटी में मुख्यमंत्री के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर