हिंदी अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली भाषा:अभय बाकरे

-बरेका में नराकास की छमाही बैठक

वाराणसी,19 जुलाई (हि.स.)। बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के अध्यक्ष अभय बाकरे ने राजभाषा हिन्दी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदी अत्यंत सरल एवं प्रभावशाली भाषा है। यह आम जनता की भाषा है । हम सभी लोक सेवक है एवं जनता की सेवा के लिए है ,इसलिए जनता की भाषा में कार्य करके ही उसे संतुष्ट कर सकते हैं। महाप्रबंधक शुक्रवार को बनारस लोकोमोटिव वर्कशाप के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

महाप्रबंधक ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए तकनीकी क्षेत्र में मौलिक चिंतन एवं लेखन आवश्यक है,यह हिन्दी में ही संभव है उन्होंने सभी कार्यालयों से अपने-अपने क्षेत्र के तकनीकी ज्ञान को हिंदी में लिखने एवं नराकास की पत्रिका बनारस दर्पण में भेजने का आग्रह भी किया। बैठक में महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ नराकास के ई-पत्रिका बनारस दर्पण का लोकार्पण किया। इसके पहले बरेका के राजभाषा अधिकारी त्रिलोक कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया और नराकास के रचनात्मक प्रयासों को बताया। वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने संचालन करते हुए भारत सरकार के जारी वार्षिक कार्यक्रम के सभी मदों की प्रगति को बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर