जगदलपुर : गौण खनिज के अवैध परिवहन के मामले में चार वाहनों पर की गई कार्रवाई

जगदलपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशानुसार गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण लगाने के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार को खनिज विभाग द्वारा बड़ाजी, जगदलपुर, कोड़ेनार और डिलमिली क्षेत्र में चुना पत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर चार वाहनों को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग की जांच दल ने कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिला खनिज जांच दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम, पचीयपन द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर