तैयारी पूरी, सात जुलाई को निकलेगी श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा

मीरजापुर, 04 जुलाई (हि.स.)। श्रीठाकुर राम कुमार मंदिर की ओर से आयोजित श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा सात जुलाई को त्रिमोहानी चौराहे से शाम पांच बजे से निकलेगी। श्रीठाकुर राम कुमार मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित बैठक में शुक्रवार को रथ यात्रा प्रभारी गौरव ऊमर ने कहा कि रथ यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में शामिल होने का पौराणिक महत्व है।

रथ यात्रा प्रभारी ने बताया कि सुबह छह बजे नगर के गजियाटोला स्थित श्रीठाकुर राम कुमार मंदिर प्रांगण से भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलदाऊ एवं माता सुभद्रा के साथ त्रिमोहानी चौराहे पर दर्शन पूजन के लिए विराजमान होंगे। शाम चार बजे महाआरती के पश्चात रथ यात्रा तीन अलग-अलग फूलों से सुसज्जित रथ पर भजन कीर्तन करते हुए चलेगी। यात्रा के दौरान इस्कान कीर्तन मंडली वाद्ययंत्रों के साथ होगी।

रथ यात्रा संयोजक बृजेश गुप्ता ने बताया कि यात्रा प्रस्तावित मार्ग त्रिमोहानी से बसनई बाज़ार, घंटाघर, खजांची चौराहा, गिरधर चौराहा, दक्षिण फाटक, पुरानी अंजही, टेढ़ी नीम, नारघाट होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। महाआरती के बाद यात्रा का समापन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर