सरकारी कार्यालय में भोज, बर्दवान के बीडीओ को जिलाधिकारी का शोकॉज

कोलकाता, 05 जुलाई (हि.स.)। पूर्व बर्दवान की जिलाधिकारी के. राधिका अय्यर ने शुक्रवार को बर्दवान-1 ब्लॉक के बीडीओ रजनीश यादव को एक पत्र लिखकर सरकारी कार्यालय में आईबूढ़ो भात (भोज) खाने के पूरे मामले की जानकारी मांगी है। हालांकि, जब इस बारे में बीडीओ से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

गुरुवार को पंचायत समिति के कार्यालय में बीडीओ रजनीश यादव के आईबूढ़ो भात खाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इन वीडियो में बीडीओ को तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष और पंचायत समिति के सदस्य काकलीता गुप्त को पैर छूकर प्रणाम करते हुए देखा गया।

पंचायत समिति के सूत्रों के अनुसार, बीडीओ का 11 जुलाई को विवाह है और इसलिए बुधवार दोपहर में पंचायत समिति के कार्यालय में ही उनके लिए आईबूढ़ो भात का आयोजन किया गया। वीडियो में दिखाया गया है कि समिति के सदस्य उन्हें माला पहनाते और तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष उन्हें धान-दुर्बा से आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं।

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस वीडियो को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया। उनका आरोप था कि राज्य में शासक दल और प्रशासन के बीच की रेखा को इस तरह से मिटा दिया गया है।

क्या कहना है तृणमूल का?

तृणमूल नेतृत्व ने हालांकि इस घटना को ''सौजन्य'' करार दिया। काकलीता का कहना था, बीडीओ यहां केवल तीन महीने पहले आए थे, लेकिन अपने काम के जरिए सभी का दिल जीत लिया था। इसलिए पंचायत समिति की ओर से आईबूढ़ो भात का आयोजन किया गया। मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया तो उन्होंने मुझे प्रणाम किया। यह सब सौजन्य था।

समिति के कार्याध्यक्ष मानस भट्टाचार्य ने कहा, यह बंगाल की संस्कृति है, इसमें कुछ गलत नहीं है।

विवाद के संदर्भ में बीडीओ ने कहा था, समिति ने यह आयोजन हमारे रिश्ते की वजह से किया था। वो मेरी मां की तरह हैं। मुझे आशीर्वाद दिया और पारिवारिक शिक्षा के कारण मैंने उन्हें प्रणाम किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/प्रभात

   

सम्बंधित खबर