प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 6 एवं 7 जुलाई को

रायपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकार भारती छत्तीसगढ द्वारा 6 एवं 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन और सम्मान समारोह रखा गया है।

सहकार भारती और सहकारिता प्रकोष्ठ के इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल भी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। रायपुर कृषि महाविद्यालय जोरा के कृषि मंडपम में आयोजित समारोह का समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मुख्य आथित्य मैं किया जाएगा। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री राम विचार नेताम और डॉक्टर गिरीश चंदेल तथा स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई दुर्ग के डॉक्टर मुकेश कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 6 जुलाई को पुणे महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकार दामोदर रामदासी द्वारा योद्धा सन्यासी स्वामी विवेकानंद का एकल नाट्य मंचन शाम 5:00 बजे किया जाएगा | समापन दिवस 7 जुलाई को शाम 5:00 बजे रामदासी द्वारा एकल नाट्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भी मंचन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में तकनीकी सत्र एवं कृषि तथा सहकारी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन प्रदर्शन, कृषि उत्पादक संगठन और उद्यानिकी प्रमुख आकर्षण होंगे |

सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत द्विवेदी, महामंत्री करुणानिधि यादव, सहकार मेला संयोजक शशिकांत द्विवेदी और सम्मेलन स्वागत अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया ने यह जानकारी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा/प्रभात

   

सम्बंधित खबर