मिसाल : रक्तदान कर रिषड़ा के युवक ने बचाई जान

मिसाल: रक्तदान कर रिषड़ा के युवक ने बचाई जान

हुगली, 06 जुलाई (हि.स.)। हुगली जिले के रिषड़ा निवासी और स्वयंसेवी संस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक सनी कुमार सिंह ने एक अनजान महिला की जान बचाने के लिए कोलकाता के निजी अस्पताल में जाकर लाइव रक्तदान कर एक बार फिर युवाओं के लिए मिसाल पेश की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर आसनसोल रानीगंज की बीमार महिला के परिजनों ने सोशल मीडिया पर सनी का नंबर देखकर उन्हें फोन किया और बताया कि रीता रजक नामक महिला को कोलकाता को फोर्टिस अस्पताल में तत्काल रक्त की आवश्यकता है। यह बात सुनते ही सनी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और उनकी टीम की ओर से दीपक साव ने रक्तदान किया। इसके बाद शनिवार को सनी ने फिर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और महिला की जान बचाई।

सनी ने हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत में बताया कि वे पहले भी कई अस्पतालों में जाकर लाइव रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही उनकी संस्था शोभा जीव कल्याण ट्रस्ट समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। इस बार सनी ने 64वीं बार रक्तदान किया है।

सनी ने एक बार फिर कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से शरीर कमजोर नहीं होता है। इसलिए युवाओं को आगे जाकर रक्तदान कर लोगों की जान बचाने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर