हाथियों के हमले में दस घर क्षतिग्रस्त

अलीपुरद्वार, 07 जुलाई (हि.स.)। फालाकाटा-2 ग्राम पंचायत के बंशीधरपुर गांव में हाथियों के उत्पात में दस घर क्षतिग्रस्त हो गए है। हाथियों के हमले में कई परिवार बाल-बाल बच गए।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार तड़के हाथियों ने इलाके में जमकर तांडव मचाया है। हाथियों के तांडव में सुनील विश्वास का एक टिन का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इसके बाद घर में रखे चावल और मक्का चट कर दिया। वहीं, नरेश दास की रसोई घर को भी हाथियों ने तोड़फोड़ दिया। इसके अलावा हाथियों के झुंड ने अमल बर्मन, शेफाली दास, खोकोन दास, गौरांग दास, टीटू सरकार और अमल बर्मन के घरों पर हमला धावा बोला था।

ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के हमले में कई परिवार बाल-बाल बच गए। हाथियों का हमला लगातार इसी तरह चलता रहता है। वन विभाग अगर ठीक से गश्त करेगी तो जानमाल का नुकसान को कम किया जा सकता है। हाथियों के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं। इसलिए ग्रामीणों ने रात में वन विभाग से गश्त करने की एक बार फिर मांग की है।

स्थानीय पंचायत सदस्य नीलाबती सरकार ने कहा कि रात में बारिश हो रही थी। बिजली नहीं थी। हाथियों के एक समूह ने हमला कर दस घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जलदापाड़ा पश्चिम रेंज का बंगडकी बीट बंशीधर पुर गांव के बगल में है। वहीं से हाथियों का दल गांव में प्रवेश करता है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर