सुक्खा गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार, लाखो के जेवर-नकदी बरामद

फिरोजाबाद,08 जुलाई (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने सोमवार को सुक्खा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जेवर, नकदी सहित अन्य चीजें बरामद हुई है। इस दौरान पुलिस ने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी वैभव कुमार पुलिस टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिली कि सुक्खा गैंग के चार सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने के उदृेश्य से क्षेत्र में मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम जैननगर निवासी सचिन, सूजल, हीरनगांव का रहने वाला अर्नब और न्यूरामगढ़ निवासी राजकुमार बताया। पुलिस ने इनके पास से सात लाख रुपये के जेवर, 15 हजार रुपये नकद बरामद किए।

अभियुक्त अर्नव ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मौसा के घर का सारा जेवर सचिन भैया, शिवा, रोहित, प्रांजल के कहने पर पैसो के लालच में चोरी कर इनको दिया था। ये लोग लगातार मुझे नशा कराकर मुझसे घरों में चोरियां करवाते रहे। अन्य अभियुक्तों ने बताया है कि हम लोगों के पास कोई रोजगार नही हैं। अर्नब सूजल का दोस्त था जो हमारे पास बैठता उठता था। एक दिन वह अपने घर से एटीएम लेकर आया, जो उसकी बहन का था। पिनकोड उसको पता था और उस एटीएम से हम लोग रोजाना पैसे निकालकर खर्च करते रहे।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त सचिन के विरुद्ध जनपद में छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तगण सुक्खा गैंग के नाम से गैंग चलाते हैं और इन्होंने कई चोरियों की बात स्वीकारी है। पुलिस इन ​अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / दीपक वरुण

   

सम्बंधित खबर