पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप, तृणमूल के पांच नेता निष्कासित

कूचबिहार, 9 जुलाई (हि.स.)। पार्टी विरोधी काम का आरोप लगाते हुए जिला तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी से पांच नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया है। जिसमें पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्य और एक बूथ अध्यक्ष सहित पांच पार्टी नेता शामिल है। सोमवार रात कूचबिहार में पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने नोटिस जारी कर सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। निष्कासित नेताओं में सुक्ताबाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान मोजिबुल हक, कूचबिहार- 1 नंबर ब्लॉक के हरिभंगा अंचल के ग्राम पंचायत सदस्य मुस्तफा अली मियां, कूचबिहार- 2 नंबर ब्लॉक के बूथ संख्या 3/134 के अध्यक्ष जलधर बर्मन, धांगडिंगुरी अंचल के नेता अमरेश बर्मन शामिल हैं। उसी ब्लॉक के और ताकागाछ राजारहाट अंचल के नेता जाकिर हुसैन हैं।इनमें पहले दो पर लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ वोट देने और भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक से रुपये लेने का आरोप है। जबकि बाकियों पर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करने का आरोप लगा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / Santosh Madhup

   

सम्बंधित खबर