पूसीरे की आरपीएफ ने 3 दलालों और यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 17 लोगों को पकड़ा

-दलालों से 95 हजार रुपये से अधिक मूल्य के रेल टिकट भी बरामद

गुवाहाटी, 09 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) का रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दलालों के सक्रियता को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से अभियान चला रही है। हाल ही में 16 से 30 जून तक जोन में किए गए चेकिंग और अभियान में आरपीएफ ने 03 दलालों को पकड़ा और उनके पास से 95 हजार रुपये से अधिक मूल्य के रेल टिकट बरामद किए। इस दौरान यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 17 लोगों को भी पकड़ा।

पूसीरे के सीपीआरओ ने आज बताया है कि इस अवधि के दौरान, पूसीरे के आरपीएफ ने 3 दलालों को पकड़ा। आवश्यकतानुसार, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस स्टेशनों के कर्मियों के सहयोग से छापेमारी की गई। अभियान और छापेमारी के दौरान 95,219.55 रुपये (लगभग) मूल्य के 34 टिकट बरामद किए। इसके अलावा, यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 17 लोगोंकोभीपकड़ा। पकड़े गए सभी व्यक्तियों पर रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा

   

सम्बंधित खबर