दिल्ली-मुंबई डाउन ट्रैक पर पश्चिम एक्सप्रेस के इंजन का पाॅवर फेल होने से एक घंटे बाधित रहा रेल यातायात

भरतपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर

मंगलवार सुबह डाउन ट्रैक करीब एक घंटे तक बाधित रहा। मुंबई से दिल्ली होते

हुए अमृतसर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन का बयाना-भरतपुर के बीच

कैलादेवी रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल पर इंजन का पाॅवर फेल हो गया। पाॅवर फेल

होने के कारण ट्रेन बीच ट्रैक पर ही खड़ी हो गई। रेल ट्रैक प्रभावित होने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप की

स्थिति बन गई।

इस

कारण मुंबई से दिल्ली जा रही अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भी

सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास रोकना पड़ा। इससे एक्सप्रेस ट्रेनों के सैकड़ों

यात्रियों को एक घंटे तक परेशान होना पड़ा। बाद में लोको पायलटों की बड़ी

मशक्कत के बाद इंजन का प्रेशर जनरेट हुआ, जिसके बाद जाकर ट्रेन आगे बढ़

सकी। बयाना रेलवे स्टेशन

के अधीक्षक रामकिशोर मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:50 बजे पश्चिम

एक्सप्रेस बयाना स्टेशन से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी। कैला देवी स्टेशन के

होम सिग्नल पर पश्चिम एक्सप्रेस के इंजन का पाॅवर फेल हो गया। इससे ट्रेन

ट्रैक पर ही खड़ी रह गई। इसके 15 मिनट बाद ही 6:05 बजे मुंबई से दिल्ली जा

रही अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी उसी ट्रैक पर बयाना स्टेशन से

रवाना हुई। लेकिन, कैलादेवी स्टेशन पर पश्चिम एक्सप्रेस के खड़ी होने की

सूचना मिलते ही राजधानी एक्सप्रेस को सालाबाद स्टेशन के सिग्नल के पास ही

रोकना पड़ा। इस दौरान पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलटों ने ट्रेन के

पावर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया। आनन-फानन में बयाना

स्टेशन से दूसरा इंजन भेजने की तैयारी की गई। लेकिन इससे पहले ही पश्चिम

एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकी खराबी सही हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / डॉ.ईश्वर बैरागी

   

सम्बंधित खबर