चेतगंज से गोदौलिया के बीच अतिक्रमण के खिलाफ जबरदस्त अभियान, हड़कम्प

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में टीम:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 09 जुलाई (हि.स.)। नगर आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को प्रवर्तन दल की टीम ने चेतगंज से होते हुए नई सड़क, गिरजाघर और वापस चेतगंज तक अतिक्रमण के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान से सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

एडीसीपी काशी जोन, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और थाना प्रभारी चेतगंज के नेतृत्व में चले अभियान में अतिक्रमणकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा और उनकी टीम ने अभियान के दौरान तिरपाल, पन्नी को दुकान के सामने से खुलवा दिया और उसे जब्त कर लिया। अतिक्रमण के दायरे में और लावारिस हालत में रखे हुए काउंटर और विभिन्न सामानों को जब्त किया गया। पूरे अभियान के दौरान लगभग दो गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त किया गया। दावा किया गया कि नई सड़क व बेनिया बाग को अब फिलहाल पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। टीम ने रथयात्रा मेले के अन्तिम दिन भी मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया। सभी दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की चेतावनी भी दी।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर