मणिपुर में दो केसीपी (टी) उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल, 09 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के साथ ही उग्रवादियों के पकड़े जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी सिलसिले में सुरक्षा बलों के अभियान में दो कट्टर केसीपी (टी) उग्रवादियों पकड़ा गया।

मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि थौबल जिले के खोंगजोम थाना क्षेत्र के ढाका ब्रिक फील्ड के पास से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (ताइबंगनबा) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वे आम जनता से जबरन वसूली करने जा रहे थे।

उनकी पहचान बिष्णुपुर वार्ड नंबर एक के वांगजम मुकेश सिंह उर्फ कोबा (41) और काकचिंग निंगथौ लेईकाई के थोकचोम अजीत सिंह उर्फ कमांडर (33) के रूप में हुई है। उनके पास से केसीपी (टी) समूह के 26 जबरन वसूली पत्र, एक हुंडई एक्सेंट कार, सिम कार्ड के साथ दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उग्रवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर